December 26, 2024

दुर्घटना रोकने के लिए पुलिसकर्मियों ने भरा गड्ढा, सीपी ने किया सम्मानित

Faridabad/Alive News: पुलिस कमिश्नर (सीपी) ने सड़क के गड्ढे भरने वाले थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर विनोद कुमार तथा टीआई बल्लभगढ़ इंस्पेक्टर जगबीर सिंह को प्रशंसा पत्र देकर प्रोत्साहित किया।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बरसात के कारण शहर की सड़कों पर होने वाले गड्ढों की वजह से बहुत से वाहन चालक सड़क दुर्घटना का शिकार होते हैं। यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए गड्ढे को भरवाकर यातायात को सुचारु रुप से चलाया जा रहा है।

पुलिस आयुक्त ने पुलिसकर्मियों की कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए पुलिस आयुक्त कार्यालय बुलाया और प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया तथा आगे भी इसी प्रकार आमजन की सहायता करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया।