December 25, 2024

आयोग ने महिला अपराध के 5 मामलों में हुई सुनवाई

Faridabad/Alive News : सोमवार को हरियाणा राज्य महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने महिलाओं से सम्बंधित 5 केसों की सुनवाई की। इस दौरान हत्या, अपहरण और दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिए।

उन्होंने एक नाबालिग लड़की को सोशल मीडिया के माध्यम से परेशान करने वाले अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई के लिए केस को साइबर सेल में ट्रांसफर किया। वहीं तलाक से जुड़े एक मामले को आपसी समझौता कर हल कराया गया। एक अन्य मामले में महिला के साथ मारपीट मामले में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए।

आयोग समय-समय पर हर ज़िला में जाकर केसों के जल्द निपटारे एवं सुनवाई के लिए ऐसी बैठकों का आयोजन करता है। आयोग का पहला उद्देश्य यही है की जिन मामलों में आपसी समझौते से मामले का निपटारा हो सकता है, उसका मौके पर समाधान किया जाता है। अपहरण, बलात्कार एवं हत्या से जुड़े मामले में तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।