April 22, 2025

DAV कॉलेज में ‘महिला सशक्तिकरण परिचर्चा’ का आयोजन

Faridabad/Alive News : डीएवी शताब्दी महाविद्यालय के बीबीए संकाय के ‘विमन सेल’ द्वारा ‘‘महिला सशक्तिकरण परिचर्चा’’ का आयोजन किया गया। इसमे बीबीए एवं बीटीटीएम की लगभग 70 छात्राओं ने भाग लिया।

इस कार्यक्रम में डॉ.सविता भगत, सुरभि गुप्ता, ज्योति मल्होत्रा व मीनाक्षी कौशिक ने महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखें। कार्यक्रम में ‘मोदी केअर’ की ओर से आये अतिथि अक्षी दत्ता, गायत्री व सीमा ने भी महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा की।

29-sep-photo-2

इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को महिला सशक्तिकरण के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराना व उनका मार्गदर्शन करना था। कार्यक्रम में बीबीए ‘विमन सेल’ के सदस्य कविता वर्मा, रश्मि रतूड़ी, निशा सिंह व भारती अग्रवाल भी मौजूद रहे। कार्यक्रम का आयोजन स्नेहलता बेरीवाल व अंकिता महिन्द्रा के संयोजन में सम्पन्न हुआ।