January 11, 2025

लोक सम्पर्क एवं मासिक बैठक में सीमा त्रिखा ने परिवादों का निपटान किया

Palwal/Alive News :  जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने 10 परिवादों का निपटान किया। अन्य 03 परिवादों बारे आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि महात्मा गांधी सामुदायिक केन्द्र एवं पंचायत भवन, पलवल में हुई जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक की कार्यसूची में शामिल कुल 13 परिवादों पर सुनवाई करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने 10 परिवादों का निपटान किया। कार्यसूची में शामिल अन्य 03 परिवादों बारे मुख्य संसदीय सचिव ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की मासिक बैठक के उपरांत मुख्य संसदीय सचिव ने जन शिकायतें सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिला लोक सम्पर्क एवं परिवाद समिति की बैठक में निपटाए गए परिवादों में पुलिस विभाग से संबंधित 03 परिवाद, उपमण्डल अधिकारी(ना.)पलवल से संबंधित 01 परिवाद, उपमण्डल अधिकारी (ना.)हथीन से संबंधित 01 परिवाद, दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता से संबंधित 02 परिवाद, नगर परिषद पलवल से संबंधित 02 परिवाद तथा खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर से संबंधित 01 परिवाद शामिल हैं। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सफाई आदि से संबंधित परिवाद पर सुनवाई करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर एक सप्ताह की समयावधि में विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी, हसनपुर से संबंधित एक परिवाद की सुनवाई करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने नियमानुसार आगामी कार्यवाही करने के निर्देश दिए। नगर परिषद, होडल से संबंधित एक अतिक्रमण बारे परिवाद की सुनवाई करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने 15 दिनों की समयावधि में विवरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक टेकचन्द शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव दीपक मंगला, जिला परिषद की प्रधान चमेली देवी, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत व पूर्व विधायक रामरतन मौजूद थे। बैठक में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ,पुलिस अधीक्षक राहुल शर्मा तथा प्रशासनिक अधिकारी व विभागों के अधिकारी मौजूद थे।