January 12, 2025

5 लोगों की धारदार हथियार से काटकर कर दी हत्या

Allahabad : एक ही परिवार के 5 लोगों की धारदार हथियार से काटकर  हत्या कर दी गई। वहीं एक महिला गंभीर रूप से घायल है। घटना का पता रविवार सुबह तब चला जब इस फैमिली का कोई मेंबर नहीं जगा और उन्हें  जगाने भाई की पत्नी गई। वहां का नजारा देख वो चीखती-चिल्लाती नीचे आई और बोली- सबको मार डाला। इसके बाद बेहोश हो गई। पुलि‍स ने कहा है कि‍ घायल का बयान मि‍लते ही इसकी गुत्‍थी सुलझ जाएगी।

12_1474177985

– यहां कबाड़ी का काम करने वाला मो. मुहर्रम का परिवार रहता है।
– जब वे लोग रवि‍वार सुबह देर तक नहीं उठे तो उनके भाई की पत्नी उन्हें जगाने गई।
– कमरे में उन सबकी डेडबॉडी और खून देखकर वो भागती हुई नीचे आई और चिल्लाने लगी, ‘सबको मार डाला’। इसके बाद वो बेहोश हो गई।

– शि‍वकुटी थाने में सूचना पर पुलि‍स पहुंची।
– वहां देखा कि‍ 5 लोगों की डेडबॉडी पड़ी थी और एक महि‍ला घायल थी।
– उसे इलाज के लि‍ए इलाहाबाद के सरकारी अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत नाजुक है।
– मरने वालों में मुहर्रम (40), शुभम (17), नंदनी (16), छोटू (13), बल्लू (10), घायल दिद्दिया (35)