December 27, 2024

रिवाल्वर व जिंदा रोंद सहित आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : अपराध शाखा सेक्टर-17 प्रभारी की टीम रिवाल्वर व जिंदा रोंद सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी के कब्जे से रिवाल्वर व दो जिंदा रोंद बरामद किया है ।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी उदयबीर (30) नंगला इंक्लेव का रहने वाला है। आरोपी को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नंगला से काबू किया है। आरोपी की तलाशी लेने पर आरोपी से रिवाल्वर व 2 जिंदा रोंद बरामद हुए है। आरोपी के खिलाफ थाना सारन में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

आरोपी से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी रिवाल्वर व 2 जिंदा रोंद को लोगो में हवा बाजी के लिए किसी व्यक्ति से 50,000 रूपए में खरीद कर लाया था। आरोपी की कपड़े की दुकान है। आरोपी को मुकदमें में पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया गया है। आरोपी को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर जेल भेजा जाएगा।