Education/Alive News: नीट यूजी परीक्षा के लिए पंजीकरण विंडो आज, 9 अप्रैल को उम्मीदवारों के लिए फिर से खोल दी है। इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है, वे आधिकारिक वेबसाइट, neet.ntaonline.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। अब आवेदन विंडो 10 अप्रैल तक खुली रहेगी।
आपको बता दें की एजेंसी ने केवल दो दिनों के लिए नीट यूजी आवेदन विंडो 2024 को फिर से खोलने की घोषणा की है। इच्छुक उम्मीदवार नीट यूजी 2024 परीक्षा के लिए 10 अप्रैल को रात 10 बजकर50 मिनट तक आवेदन कर पाएंगे।आधिकारिक नोटिस के मुताबिक उम्मीदवार अपना आवेदन 9- 10 अप्रैल को रात 10 बजे तक और आवेदन शुल्क 10 अप्रैल को रात 11बजकर 50 मिनट तक जमा कर पाएंगे। एनटीए इस परीक्षा का आयोजन 5 मई को दो बजे से लेकर 5 बजकर 20 मिनट तक करवाएगी।
आवेदन शुल्क
नीट यूजी की परीक्षा में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। सामान्य वर्ग के भारतीय उम्मीदवारों के लिए, पंजीकरण शुल्क 1,700 रुपये है। हालांकि आरक्षित श्रेणियों के लिए छूट है। सामान्य-ईडब्ल्यूएस,ओबीसी-एनसीएल के लिए आवेदन शुल्क 1,600 रुपये और एससी,एसटी,पीडब्ल्यूबीडी,थर्ड जेंडर के लिए 1,000 रुपये है।