December 25, 2024

लकवाग्रस्त व्यक्ति पर बंदरों ने किया हमला, हालत गंभीर होने पर दिल्ली सफदरजंग के लिए किया रेफर

Faridabad/Alive News: बंदरों का बढ़ते आतंक से शहरवासी परेशान है। गुरुवार को सेक्टर – 49 सैनिक कॉलोनी में घर के बाहर टहल रहे एक लकवाग्रस्त व्यक्ति पर चार पांच बंदरों ने अचानक हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गए है। व्यक्ति की चीख सुनने के बाद आसपास रहने वाले लोगों ने बंदरों को डंडा लेकर भगाया और घायल व्यक्ति को इलाज के लिए बीके अस्पताल लेकर गए। वहां इमरजेंसी में डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार देकर घायल को दिल्ली सफदरजंग रेफर कर है। वहीं, घायल व्यक्ति की पत्नी निशा वेदी ने इस घटना की शिकायत जिला उपायुक्त को लिखित में देकर कार्यवाही की मांग की है।

इसके अलावा निशा वेदी ने बताया कि वह गुरुग्राम में निजी कंपनी में काम करती है। उनके पति बीमार हैं। वह गुरुवार की शाम को घर के बाहर टहल रहे थे। तभी तीन चार बंदरों ने हमला कर दिया। यह घटना घर के बाहर लगे सीसीटीवी में कैद हो गया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि दो दिन पहले बंदरों ने उनकी तीन साल की बेटी को काट लिया था। उसका अभी अस्पताल में इलाज चल रहा है। इससे एक महीने पहले उनके ससुर पर बंदरों ने हमला किया था। यहां कॉलोनी में आए दिन बंदर लोगों पर हमला कर रहे है। निगम अधिकारी कोई कार्यवाही नहीं करते है। उन्होंने जिला उपायुक्त को शिकायत देकर बंदरों के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।