International/Alive News: अमेरिका में भारतीय मूल के छात्रों की मौत के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। अब US के बोस्टन में एक भारतीय मूल के छात्र की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई है। हालांकि, शुरुआती जांच में कुछ भी गड़बड़ी नहीं मिली है। लेकिन फिर भी लगातार अलग-अलग मामलों में हो रही भारतीय छात्रों की मौत से कई सवाल खड़े हो रहे हैं।
बोस्टन में जिस भारतीय छात्र की मौत हुई है, उसका नाम अभिजीत पारुचुरू 20 वर्षीयहै मूल रूप से आंध्र प्रदेश के रहने वाले अभीजीत के माता-पिता अमेरिका के कनेक्टिकट में ही रहते हैं और सीधे अमेरिकी और भारतीय दूतावास के अधिकारियों के संपर्क में हैं। बताया जा रहा है कि पारुचुरु का अंतिम संस्कार उनके गृहनगर तेनाली में किया जा चुका है।अमेरिका में काम करने वाले NGO टीम एड ने पारुचुरू के पार्थिव शरीर को भारत लाने में मदद की है।