January 15, 2025

एक मुटठी अनाज योजना के द्वारा भण्डारे का आयोजन

Faridabad/Alive News : महावीर इन्टरनेशनल पलवल उड़ान और पलवल डोनर्स क्लब के सयुक्त तत्वाधान में एक मुटठी अनाज योजना के अन्तर्गत पलवल के आगरा चौक पर एक भण्डारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता उड़ान की चेयरपर्सन वीरा अल्पना मित्तल और पलवल डोनर्स क्लब कें मुख्य संयोजक आर्यवीर लायन विकास मित्तल ने की भण्डारा सुबह 8बजे सें शुरू होकर शाम 11 बजे तक चला और जिसमे लगभग 450 जरूरतमन्द लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।

0

कार्यक्रम की मुख्य विशेषता यह थी कि भण्डारे की कमान दोनो संस्थाओ की वीराओ और युवाओ ने न केवल सम्भाली बल्कि अन्त तक लोगो को प्रसाद वितरण करके एक जुटता का परिचय दिया और लोगों ने प्रसाद खाकर झुठे पत्तलों को इधर-उधर न फेंक कर एक जगह एकत्रित करके कुड़ेदान मे डाला।

इस कार्यक्रम के आयोजन में साई फ्लेक्स के राजीव डागर, ओंम श्री साई करूणाधाम सोसायटी के मनोज छाबड़ा, आर्य अरविन्द कटारिया, वीरा शक्तिमणि मंगला, वीरा अनुपमा वधवा, वीरा रेणु छाबडा, समाजसेवी धर्मेन्द्र मंगला , एस.वी.एन. स्कुल के चेयरमैन शिव कुमार गर्ग , ऐडवोकेट एल पी सिंह, डा. राज सरदाना , अनिल जिंदल, बी एम शर्मा का विशेष सहयोग रहा।