December 27, 2024

अवैध नशा तस्कर काबू, पहले से दर्ज हैं 5 मुकदमे

Faridabad/Alive News: अपराध शाखा बदरपुर बॉर्डर प्रभारी जितेन्द्र की टीम ने गांजा तस्करी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। सूचना के तहत कार्रवाई करते हुए सेक्टर-48 की रेड लाईट से काबू किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी गांजा को ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर किसी अनजान व्यक्ति से 2500 रुपये में खरीद कर लेकर आया था। आरोपी ने कुछ गांजा 200 रुपये पुडिया के हिसाब से बेच दिया है।

आरोपी अमर नाथ श्याम नगर झुग्गी सूरजकुंड गांव अनखीर का रहने वाला है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपी पर पूर्व में भी 5 मुकदमें थाना सूरजकुंड में नशा तस्करी व अवैध शराब तस्करी को लेकर दर्ज है। पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई है।