December 25, 2024

अपोलो हॉस्पिटल के सहयोग से मानव सेवा समिति ने लगाया निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप

Faridabad/Alive News: सहयोग से मानव सेवा समिति व रोटरी क्लब ग्रेस ने मानव भवन सेक्टर 10 पर एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप लगाया, जिसमें 181 लोगों के ईसीजी, शुगर,बीएमडी, हीमोग्लोबिन, ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच की गई। कैंप की मुख्य संयोजक राखी वर्मा व मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा के नेतृत्व में लगाए गए इस कैंप में अपोलो हॉस्पिटल दिल्ली के प्रमुख कार्डियोलॉजिस्ट डॉक्टर गौतम नाइक व डॉ.भूपेंद्र, डॉ.रवि, डॉ.सोनाक्षी,डॉ अश्विनी कुमार, डा.के एम पूजा, डॉ.अश्विनी कुमार ने स्वास्थ्य चर्चा के तहत हृदय, हड्डी, दांत, नाक कान गला,सांस,जुकाम,खांसी रोग के कारण,बचाव व खानपान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की और उचित परामर्श देकर इलाज किया। समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, रोटरी क्लब ग्रेस के अध्यक्ष संजीव शर्मा व मुख्य संयोजक राखी वर्मा ने सभी डॉक्टरों को सम्मान पट्टिका पहनाकर, स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।