December 24, 2024

डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक ने ली बैठक, एक पर गिरी गाज

Faridabad/Alive News: दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के प्रबंध निदेशक पीसी मीणा ने गुरुग्राम के डीएचबीवीएन कार्यालय में फरीदाबाद ऑपरेशन सर्कल की ओआरसी बैठक ली। उन्होंने सब डिविजन, डिविजन और सर्कल स्तर पर प्रगति की स्थिति का जायजा लिया।

गुरुग्राम में आयोजित बैठक में प्रबंध निदेशक ने बिजली से संबंधित शिकायतों एवं समस्याओं का गुणवत्ता पूर्वक समाधान के आदेश दिए।प्रबंध निदेशक ने मौजूदा वित्त वर्ष में डीएचबीवीएन के लाइन लॉस, वितरण सहित एटीएंडसी लॉस, कनेक्ट एवं डिस्कनेक्ट कनेक्शन की राशि वसूली एवं संग्रह क्षमता आदि की समीक्षा की।

बैठक की प्रगति रिपोर्ट के अनुसार ऑपरेशन फरीदाबाद एसई, कार्यकारी अभियंता ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, उपमंडल अधिकारी पाली, सिटी 3 बल्लभगढ़, खेड़ी कलां के कार्यों पर अप्रसन्नता जाहिर की गई। खराब प्रदर्शन के उपमंडल अधिकारी सेक्टर 21 को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के आदेश दिए। कार्यकारी अभियंता ग्रेटर फरीदाबाद, उपमंडल अधिकारी मथुरा रोड, नंबर 4 एवं सेक्टर 55, बदरौला को चार्जशीट किया गया।

बैठक में डीएचबीवीएन के निदेशक सुरेश कुमार बंसल, चीफ इंजीनियर विनीता सिंह, वी के अग्रवाल, एसई सीबीओ कृष्ण स्वरूप, एसई कमर्शियल व मॉनिटरिंग एसके सिंह, एसई एमएंडपी जयदीप फोगाट, एसई फरीदाबाद नरेश कक्कड़, कार्यकारी अभियंता विजिलेंस गौरव चौधरी, मॉनिटरिंग प्रदीप ढुल, लेखा अधिकारी पवन शर्मा सहित फरीदाबाद सर्कल के सभी कार्यकारी अभियंता एवं उपमंडल अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।