January 28, 2025

अभिनय को निखारने के लिये कलाकारों ने बहाया पसीना

Faridabad/Alive News : आज श्री धार्मिक लीला कमेटी ने राम बनवास की रिर्हसल की जिसमें अपने अभिनय को निखारने के लिये कलाकारों ने खूब पसीना बहाया । दशरथ के रोल में अनिल नागपाल व केकई के रोल में मोहित ने खूब मेहनत की । अपने संवादों को दशरथ ने इस तरह से बोला मानो अभिनय में जीवन डाल दिया हो।

र्निदेशक ने बताया कि जिस तरह से लडक़े मेहनत कर रहे हैं उससे उनको पूर्ण विश्वास है कि दर्शक इन कलाकारों की कला को मूक बनकर देखते रह जायेगें और तालियां बजाये बिना नही रह पायेगें । उन्होने बताया कि मेरा कलाकारों को अपनी कला में जादू बिखरने का तरीका ही यही है कि छोटे या बड़े रोल के पात्र में जी कर अभिनय किया जाये।

उन्होंने बताया कि मुझको करीब 40 वर्ष हो गये हैं फरीदाबाद में रामलीला का निर्देशन देते हुए और मैं समझता हूं कलाकार बिना रिर्हसल के कभी पूर्ण नही होता चाहे वह कितना भी पुराना कलाकार न हो इसलिये फरीदाबाद की किसी भी रामलीला से ज्यादा और सबसे पहले मैं अपने कलाकरों को रिर्हसल करवाता हूं ।