April 23, 2025

मेडिकल कॉलेज शुरू करने का निर्णय सराहनीय: डॉ सुरेश अरोड़ा

Faridabad/Alive News : आज अंतरिम बजट में युवा लड़कियों में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए वैक्सीनेशन करने का निर्णय लिया गया है। यह सराहनीय कदम है। आशा वर्करस और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को भी आयुष्मान स्कीम में जोड़ने और उन्हें भी मुफ़्त स्वास्थ्य लाभ मिलेगा।

डॉक्टर सुरेश अरोड़ा ने बताया कि सरकार को ईलाज करने वाले अस्पतलों का भी ख्याल रखना चाहिए। पैकेज रेट्स को तुरन्त बढ़ाना चाहिए और जिन मरीजों का इलाज हो गया है, उनकी पेमेंट जल्दी करनी चाहिए। नए मेडिकल कॉलेज खोलने का निर्णय भी अच्छा है, परंतु इन कॉलेजों में फैकल्टी का इंतजाम भी होना चाहिए, नहीं तो पढ़ाई की गुणवत्ता अच्छी नहीं होगी।