January 22, 2025

शादी का झांसा देकर युवती के साथ किया दुष्कर्म, पढ़िए खबर

सांकेतिक तस्वीर

Ghaziabaad/Alive News: पड़ोसी ने युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया । साथ ही उसे अपने प्रेमजाल में फंसाकर दूसरी युवती से चुपके से शादी तय की। युवती के विरोध पर पड़ोसी ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने बताया कि युवक औ युवक दोनों पड़ोस में रहते हैं। युवक ने पिछले तीन साल से युवती को प्रेमजाल में फंसाया हुआ था। आरोप है कि पड़ोसी युवक अगस्त 2023 को युवती को कोतवाली क्षेत्र के एक होटल में ले गया। वहां शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। उन्हें बिना बताए दूसरी युवती से शादी की तारीख तय कर ली। युवती को इसकी भनक लगी तो युवक से इसका विरोध किया।

आरोपी ने उन्हें जान से मारने की धमकी दी। उन्होंने परिजनों को सारी बात बताई तो घर में हंगामा खड़ा हो गया। साहिबाबाद कोतवाली पहुंचकर रविवार को लिखित शिकायत देकर मुकदमा कराया। एसीपी रजनीश उपाध्याय का कहना है कि पड़ोसी युवक को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया।