January 18, 2025

DAV स्कूल में शिक्षक दिवस पर हिन्दी साहित्य व व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : एनटीपीसी, मुजेडी रोड़ स्थित डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल में ‘शिक्षक दिवस’ के उपलक्ष्य में अन्तर सदन हिन्दी साहित्य व व्याकरण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के छात्र व छात्राओं ने विशेष रूचि दिखाई। इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापक व अध्यापिकाओं द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।

‘शिक्षक दिवस’ पर विद्यालय के छात्रों द्वारा सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का सम्मान किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए नाटक प्रस्तुत किया गया। कक्षा आठ के छात्र व छात्राओं रूचिका, काजल, भावना, भारती और पंकज, अर्जुन, नीरज व युवराज के नृत्यु द्वारा कार्यक्रम में चार- चांद लगा दिए।

इस अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता में दयानन्द सदन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय की प्राचार्या अलका अरोड़ा ने छात्रों व शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई देने के साथ ही एक अच्छा छात्र व शिक्षक बनने की प्ररेणा देते हुए डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के मार्ग पर चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम का समापन डी.ए.वी. गान के साथ किया गया।