Faridabad/Alive News: अंतर्राष्ट्रीय महिला समिट के दूसरे सैशन में वीरवार दोपहर बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन “एशियन कन्टीज समिट” में नारी शक्तियों के हौसले बुलंद सुनने को मिले।
वरिष्ठ पत्रकार सलमा सुल्तान ने कहा कि मैं संघर्ष करके ही कॉलेज टाइम में स्टूडेंट लीडर रही। हर औरत को ताकत अपने बच्चों को सशक्त बनाने में विशेष योगदान देना चाहिए। संघर्ष के लिए कभी भी पीछे मुड़कर नहीं देखना चाहिए। वरिष्ठ पत्रकार सलमा सुल्तान ने कहा कि सामाजिक क्षेत्र में बदलाव लाना होगा। सती प्रथा से लेकर अब तक बहुत से बदलाव समाज में महिला उत्थान में आए हैं और आधुनिक युग में महिलाओं को और बेहतर करने का प्रयास करना होगा।
हरियाणा महिला आयोग की 25वीं वर्षगांठ में उपलक्ष्य में हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा राज्य महिला आयोग (एचएससीडब्ल्यू) अपने 25वें स्थापना दिवस पर आज वीरवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला शिखर सम्मेलन “एशियन कन्टीज समिट” की गई है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयर पर्सन रेखा शर्मा, ट्रांसजेंडर एक्टिविस्ट गौरी सावंत, वरिष्ठ टीवी एंकर मीमांसा मलिक, पहली महिला ट्रांसजेंडर विधायक शबनम मौसी, एडवोकेट रितु कपूर, एनकाउंटर स्पेशलिस्ट शाहिदा परवीन, जम्मू कश्मीर वक्फ बोर्ड चेयरपर्सन दरक्षा आंध्रवी, पत्रकार सलमा सुल्तान, चाद की एम्बेसडर दिल्लालुशयनी व कान्ता सिंह डिप्टी रिप्रैजंटिव यूनाइटेड नैशनन वुमेन इण्डिया भी मौजूद रही।