December 28, 2024

बुधवार को होगी सीसीजीआरएफ की बैठक, पढ़िए खबर

Faridabad/Alive News:दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने बुधवार को बिजली निगम कार्यालय सेक्टर 23 में उपभोक्ताओं की एक लाख तक की बिजली संबंधी शिकायत का निवारण करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि यह बैठक बिजली निगम के अधीक्षक अभियन्ता नरेश कक्कड़ की अध्यक्षता में ली जायेगी।

उपरोक्त जानकारी बिजली निगम के एनआईटी के कार्यकारी अभियन्ता विजय पाल यादव ने दी।
बैठक में गलत बिलिंग, गलत रीडिंग, कनेक्शन, मीटर व वोल्टेज से संबंधित शिकायतो का निपटारा किया जायेगा। इसमें एक लाख रुपये से कम की शिकायत तथा जिन पर कोई कोर्ट केस न हो उन पर सुनवाई होगी।

इसके अलावा उपभोक्ता को शिकायत की पूरी जानकारी सत्यापित फार्म के साथ विभाग को कार्यालय में देनी होगी ताकि समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द किया जा सके।