January 16, 2025

1से 4 सितंबर तक मनाया जायेगा हरियाणा पर्यटन दिवस

Faridabad/Alive News : हरियाणा पर्यटन दिवस पर 1से 4 सितंबर तक फ़ूड फेस्टिवल सूरजकुंड के सनबर्ड होटल में मनाया जा रहा है । टूरिज़म अधिकारी राजपाल ने बताया कि पर्यटन दिवस के अवसर पर फ़ूड फेस्टिवल को लेकर आगंतुकों में काफी उत्साह है । फ़ूड फेस्टिवल में आने वालों में हर उम्र के आगंतुक सम्मलित हैं परंतु युवा व बच्चों की संख्या अधिक है।

IMG-20160903-WA0039

उनोहने बताया कि युवाओं में व बच्चों में मनोरंजन के कार्यक्रमों को लेकर भी काफी उत्साह है। फेस्टिवल में स्टूडेंट्स की भागीदारी भी कार्यक्रम को और उम्दा बना देती है। युवाओं के लिए डीजे का प्रबंध किया गया है तथा बच्चों के लिए झूले आदि का विशेष प्रबंध किया गया है। लज़ीज व्यंजनों के विशेष प्रबंध के साथ-साथ कमरों के किराये में 10 प्रतिशत छूट भी 4 सितंबर तक रहेगी। इसलिए टूरिस्ट अधिकारी ने लोगों का आह्वान किया कि व्यक्ति फ़ूड  फेस्टिवल का अधिक से अधिक लाभ उठाएं।