November 17, 2024

टूटी ट्यूबल की पाईप लाईन को खुद ठीक करने को मजबूर हैं वार्ड-9 के लोग, पढ़िए

Faridabad/Alive News: ट्यूबवेल से पानी लीक होने के कारण आसपास के मकानों में सीलन आने से महिलाओं ने नगर निगम अधिकारियों के खिलाफ रोष  प्रकट किया।वार्ड 9 में हरिचंद साइकिल वाली गली में नगर निगम द्वारा बोर कर  ट्यूबवेल  लगाया हुआ है। ट्यूबवेल से पानी लीक होने की वजह से जमीन में गड्ढा बन गया है । जिसमें पानी भरने के बाद आसपास के मकानों की नींव में पानी जा रहा है। इसकी वजह से मकानों के फर्श में सीलन आ गयी है और अब लोगों को मकान धंस जाने की चिंता सताने लगी है। स्थानीय लोगों ने इसकी शिकायत करीब तीन महीने पहले नगर निगम अधिकारियों को दी थी लेकिन इस पर अधिकारियों ने कोई कार्यवाही नहीं की।आज शुक्रवार को स्थानीय लोगों अधिकारियों के खिलाफ रोष जताते हुए जल्द समाधान की मांग की।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का
हमारे यहां नगर निगम ने ट्यूबवेल लगाया हुआ है इसमें से करीब 3 महीने पहले से पानी लीक हो रहा है।जिसकी वजह से जमीन धंसने से गड्ढे हो गया है। ट्यूबवेल चलाने पाइप से लीक होकर पानी गड्ढे के माध्यम से मकान की नींव में जा रहा है।
– कलावती, स्थानीय निवासी वार्ड-9

हमने पूर्व पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को करीब तीन महीने पहले शिकायत की थी कि हमारे मकान मे। पानी नही आ रहा और पानी न आने की वजह भी बताई थी कि ट्यूबवेल के पास से ही पाइप टूटी हुई है लेकिन अधिकारियों  ने तीन महीने बीतने के बाद भी कोई समाधान नहीं किया। अब लीकेज वाली जगह के आसपास के मकानों में पानी जाने की वजह से फर्श बैठ रहे हैं।
 -विमलेश, स्थानीय निवासी वार्ड-9

क्या कहना है अधिकारी का
 मेरे पास नगला एन्क्लेव पार्ट दो से कोई ऐसी शिकायत नहीं आयी है आपके माध्यम से पता चला है जेई को भेजकर जल्द पता लगाया जाएगा और जल्द समाधान कराया जायेगा।
 _राजेश शर्मा, एसडीओ-नगर निगम