January 15, 2025

शतरंज प्रतियोगिता में 28 स्कूल के 358 बच्चों ने जिला खेल प्रतियोगिता में लिया भाग

Palwal/Alive News :  के शिक्षा विभाग के द्वारा कराई जा रही खेल प्रतियोगिताओं में शतरंज प्रतियोगिता का कल (3.9.2016) शुभआरंभ हुआ। प्रतियोंगिता का शुभआरंभ अश्वनी कुमार उपाध्याय, आई0आर0एस0 (भारतीय रेलवे) व एस0एन0डी0 स्कूल के डायरेक्टर योगराज डागर ने किया। यह दो दिवसीय प्रतियोगिता एस0एन0डी0 स्कूल में आयोजित हो रही है। यह प्रतियोंगिता तीन आयु वर्गों अन्डर 14, अन्डर 17, अन्डर 19 में हो रही है, हर वर्ग के पांच विजेता लडक़े और पांच विजेता लड़कियां राज्य स्तरीय प्रतियोंगिता के लिए जायेगें। राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता 20 सितंबर को गुडग़ांव में आयोजित होगी। सभी विजेता खिलाडिय़ों के जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य प्रमाण पत्रकामपटिशन (प्रतियोगिता) के बाद लिये जायेंगें।

इसमें 28 स्कूल के 358 बच्चें भाग ले रहे हैं।

दो दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन एक राउंड हुआ जबकि अन्य चार राउंड रविवार सुबह आठ बजे से शुरु होंगें। ओमबीर तेवतियां (ए0ई0ओं0), पलवल, डॅा. रघुराज डागर, समाजसेवी एवं एस.0एन0डी0 विघा प्रचारनी सोसायटी के मेमबर राजीव डिल्लों, ओमप्रकाश भारद्वाज (डायरेक्टर आफ इडस्ट्रियल टैक्टसटाईल दिल्ली सरकार ) कुल तीनों केटैगरी के 30 खिलाडिय़ों को सम्मानित करेंगें। चेस एसोंसिएशन के वाईस प्रेसिेडेन्ट साहिल तनेजा ने बताया कि सभी 30 खिलाडिय़ों को एसोंसिएशन फ्री कोचिंग देगी। आयोजन को सफल बनाने के लिए दिल्ली से रविन्द्र गोयल (मुख्य आरबिटर), सह-आरबिटर नवाब अहमद, गुलाम अली, तनवीर अहमद व एस0एन0डी0 स्कूल के जगदेव डागर , जी0डी0 माथुर, शिव कुमार, राजेन्द्र चैहान, रोहताश कुमार, आदि सहायक के रुप में उपस्थित थे। जबकि टैगौर स्कूल के वीरपाल चैधरी, डी0पी0एस0 स्कूल के राहुल सिंह, विवेकानन्द स्कूल की गीता सिंह, विदयांनन्द स्कूल, (होडल) के अमरजीत सहरावत, अनुशासन सहाय के रुप में उपस्थित थे।