December 27, 2024

बी.के अस्पताल की लिफ्ट बन्द, सीढ़ियों से चढ़ने को मजबूर गर्भवती महिलाएं

Faridabad/Alive News: फरीदाबाद के एक मात्र सामान्य अस्पताल (बी.के) की लिफ्ट खराब होने से मरीजों के साथ साथ गर्भवती महिलाएं तीसरी मंजिल पर बने डिलिवरी रूम तक सीढ़ियां चढ़कर जाने को मजबूर रही। बी.के अस्पताल में हर रोज इलाज के लिए हजारों लोग आते हैं और उन्हें अस्पताल में असुविधा के चलते काफी परेशानी उठानी पड़ती है।

आगंतुकों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से बीके अस्पताल की लिफ्ट बंद पड़ी है ऐसे में लोगों को सीढ़ीयों का सहारा लेना पड़ रहा है जिससे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है और अस्पताल के अधिकारी इस ओर ध्यान नही दें रहे हैं।

लिफ्ट बंद होने की वजह से डिलीवरी के लिए अस्पताल आने वाली गर्भवती महिलायें सीढ़ियों से या फिर रैम्प का सहारा लेकर तीसरी मंजिल पर बने डिलीवरी रूम तक जाने को मजबूर है। अस्पताल के अधिकारियों की लापरवाही की वजह से अस्पताल में लिफ्ट होने के बाद भी मरीज और गर्भवती महिला डिलीवरी के लिए सीढ़िया चढ़ रही हैं। अस्पताल में मरीज अपने वार्ड तक जाने के लिए रैम्प से स्ट्रेचर या व्हीलचेयर का सहारा ले रहे हैं।

अस्पताल में इलाज के लिए आई महिला ओमबती ने बताया कि मरीजों को बेहद परेशानी हो रही है। देखा जाए तो आप्रेशन वाली महिलाओं के लिए यह समस्या किसी खतरे से कम नही है। बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि लिफ्ट बंद होने से हमें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में 4 लोगों की मदद से स्ट्रेचर पर लेटा कर मरीज को ऊपर वार्ड में पहुंचाया जा रहा है। जिससे मरीजों को बड़ी तकलीफ होती है।