January 4, 2025

इन फ़ूड आइटम्स से न करे दिन की शुरुआत, पड़ सकता है महंगा

Lifestyle/Alive News: सुबह का खाया हुआ खाना बेहद विशेष होता है कहते हैं कि अगर सुबह का नाश्ता अच्छा हो तो दिन की शुरुआत भी बहुत अच्छी होती हैं, ऐसे में अच्छे दिन के लिए ब्रेकफास्ट बेहद जरुरी है। जिसके आधार पर हमारा पूरा दिन निर्भर करता है। इसलिए लोग अक्सर हेल्थी खाने का सेवन करते हैं जिससे कि उनके शरीर में एनर्जी बनी रहती है

लेकिन इसके विपरीत अगर आप अनहेल्दी फूड्स के साथ अपने दिन की शुरुआत करते हैं, तो इससे आपका पूरा दिन खराब हो सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि अपने दिन की शुरुआत किन फूड्स से करनी चाहिए और किन से नहीं। आज इस आर्टिकल में हम जानेंगे कुछ ऐसे फूड्स के बारे में, जो आपके दिन की शुरुआत के लिए बिल्कुल भी सही नहीं हैं।

पैनकेक और वैफल्स
अक्सर सुबह की भागदौड़ में लोग नाश्ते के लिए ऐसे विकल्प खोजते हैं, जो तुरंत बनने वाले हो और सुविधाजनक हो। पैनकेक और वैफल्स इन्हीं विकल्पों में से एक है, जिसे कई लोग सुबह नाश्ते में खाना पसंद करते हैं। हालांकि, यह भी आपके दिन की शुरुआत के लिए अच्छा विकल्प नहीं है। सुबह-सुबह इन्हें खाने से आपको पूरे दिन अनहेल्दी फूड्स खाने की क्रेविंग्स हो सकती है, जिससे आपकी एनर्जी कम हो सकती है।

चाय
कई लोगों के दिन की शुरुआत ही चाय के कप के साथ होती है। लोगों को सुबह चाय पीने की ऐसी आदत होती है कि इसके बिना कई बार वह असहज महसूस करने लगते हैं। हालांकि, दिन की शुरुआत के लिए चाय काफी खराब है। सुबह इसे पीने से सेहत को कई नुकसान होते हैं। इसकी वजह से आपको एसिडिटी, पेट में जलन की समस्या तो हो सकती है, साथ ही यह ब्लड शुगर को भी बढ़ा सकती है।

ब्रेकफास्ट सीरियल
ब्रेकफास्ट सीरियल कई लोगों की सुबह का हिस्सा होता है। लोगों का यह मानना है कि यह ब्रेकफास्ट का एक हेल्दी विकल्प है। हालांकि, यह पूरी तरह से सच नहीं है। इसमें मौजूद शुगर का ज्यादा मात्रा और फाइबर की कमी इसे आपकी सुबह की शुरुआत के लिए एक खराब विकल्प बनाते हैं।

कॉफी
अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो अपने दिन की शुरुआत कॉफी के कप के साथ करते हैं, तो तुरंत अपनी इस आदत को बदल दें। सुबह सबसे पहले कॉफी पीने से कोर्टिसोल का स्तर बढ़ सकता है, जिससे हार्मोनल संतुलन पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा, ब्लड प्रेशर बढ़ेगा और अन्य कई समस्याएं होंगी। ऐसे में कोशिश करें कि सुबह उठते ही कॉफी पीने की बजाय इसे नाश्ते के बाद पिएं।