January 22, 2025

राजकीय महाविद्यालय में मनाया गया मिलेट्स वर्ष 

Faridabad/Alive News: विश्व स्तर पर अंतर्राष्ट्रीय मिलेट्स वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है और हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश में मोटे अनाज को भोजन के रूप में लेने के लिए सभी से आह्वान किया है | इसी श्रंखला में आज 03 नवंबर 2023 को महाविद्यालय की बायोलोजिकल एसोसिएशन ने विद्यार्थियों के लिए मिलेट्स पर आधारित क्विज और व्याख्यान प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया |

इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. रूचिरा खुल्लर ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे पूर्वज मोटे अनाज के महत्व को बखूबी समझते थे और स्वस्थ जीवन जीते थे, अत: आज के युवा भी यदि जंक फ़ूड को त्याग कर सुपर फ़ूड मिलेट्स को अपनाएं तो कई बीमारियों से बचा जा सकता है |

इस कार्यक्रम को सफ़ल बनाने में महाविद्यालय के सभी प्रोफ़ेसर जैसे डॉ. शालिनी मल्होत्रा, डॉ. विवेक आनन्द, सुरेश कुमार, प्रियंका पराशर, डॉ. मर्यादा गर्ग, डॉ. ललिता चौधरी, अनुराधा आदि शामिल रहे | अंत में विजेता विद्यार्थियों खुशी, तनमीत, दीपक, अंकिता, यशिका व भारती आदि को प्रोत्साहन प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया |