January 12, 2025

तेरापंथ भवन में ‘बदलोगे तो बढोगे’ सेमिनार का आयोजन

Faridabad/Alive News :  तेरापंथ भवन में बिजनेस डेवलपमेंट सेमिनार ‘बदलोगेतो बढ़ोगे’ पर एक सेमीनार का आयोजन किया गया। इस सेमीनार को मैनेजमेंट गुरू राकेश जैन प्रखर द्वारा ग्लोबलाईजेशन से बिजनेस में समस्या व चुनौती उद्योग जगत , व्यापारी वर्ग सामना कर रहे है इसके बारे में उन्हें विशेष जानकारी दी एवं बिजनेस में होने वाली परेशानियों व समस्याओं को किस तरह से निपटा जाये उस पर प्रकाश डाला।

Terapanth

राकेश जैन ने बताया कि इस स्थिति में बिजनेस को आज की इन परिस्थितियों में कैसे आगे बढ़ाया जाये उसके बारे में कई टिप्स भी दिये जिसे उद्योगपतियों ने काफी पंसद किया और उस पर अमल करने का भी आश्वासन दिया। इस अवसर पर अध्यक्ष पुनीत जैन हरियाणा प्रांत सेक्रेटरी रविन्द्र जैन, फरीदाबाद स्माल इण्डिस्ट्रीज के अध्यक्ष राजीव चावला, आई सी जैन, मुकेश जैन, जैन बहादुर, दुगार, सुशील सहित सभी जैन समाज के प्रबुद्ध व गणमान्य लोग उपस्थित थे।