November 26, 2024

यूथ फेस्टिवल युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर प्लेटफार्म: एसडीएम

Faridabad/Alive News: एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल युवाओं की प्रतिभा निखारने का बेहतर प्लेटफार्म होता है। एसडीएम चहल ने कहा कि प्रतिभाशाली युवा फेस्टिवल के जरिये अन्य युवाओं के प्रेरणा स्रोत बनते हैं। एसडीएम परमजीत चहल आज वीरवार को गवर्नमेंट कॉलेज खेड़ी गुजरान में जिला फरीदाबाद, पलवल और झज्जर जिला के कालेजों के विद्यार्थियों के लिए एमडी यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित यूथ फेस्टिवल का शुभारंभ अवसर पर उपस्थित युवाओं को सम्बोधित कर रहे थे।

एसडीएम परमजीत चहल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल फाइन आर्ट से जुड़ी प्रकृति की नजदीकी ले जाने में सहायक होती है। इससे फेस्टिवल में भाग लेने वाले युवाओं को प्रकृति की ओरिजिनल्टी के साथ साथ जोड़ती है।एसडीएम परमजीत ने कहा कि फेस्टिवल के जरिये युवा विद्यार्थियों में छिपी हुई कला का बेहतर प्रदर्शन करने का बेहतर मौका मिलता है।

फेस्टिवल में बहुत सारे लोगों को प्रतिभागियों की कला देखकर उन लोगों के वह प्रेरणा के स्रोत बनते हैं। परमजीत चहल ने कहा कि यूथ फेस्टिवल में युवाओं को अपना हुनर दिखाने का मौका मिलता है। जिससे कि भागीदार युवा कई युवाओं की प्रेरणा का स्रोत बनता है। युवाओं में छुपी हुई प्रतिभा का प्रदर्शन यूथ फेस्टीवालों के जरिए ही होता है।बता दें कि एमडीयू के जोनल यूथ फेस्टिवल में पांच क्षेत्र में कंपटीशन के जरिए तीनों जिलों से लगभग 43 कॉलेज के विद्यार्थी अपने भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।

जोनल यूथ फेस्टिवल में मुख्य अतिथि के तौर पर मैडम ज्योति शरण, एमडीयू के एडिशनल निदेशक डॉ प्रताप राठी, डॉ शमशेर अहलावत व सुधांशु उपाध्याय का कॉलेज की प्रिंसिपल अर्चना वर्मा ने मेहमानों का शाल ओढा कर स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित करके स्वागत किया। वहीं जोनल युथ फेस्टिवल के शुभारंभ अवसर मंत्रो उच्चरण के साथ मा सरस्वती वंदना करके दीप प्रज्वलित किया गया।