November 16, 2024

विधायक ने किया एनआईटी विधानसभा के कई गावों की मुख्य सड़को का शुभांरभ

Faridabad/Alive News: विधायक नीरज शर्मा ने एनआईटी विधानसभा के अतर्गंत आने वाले गांवों में लोक निर्माण विभाग के द्धारा बनाए जाने वाले लगभग 7 करोड़ रुपए के रास्तो का उद्घाटन किया। विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि इसमें गांव बाजडी लिंक रोड, गांव कोट लिंक रोड, गांव धौज बंद रोड, गांव सिलाखडी, लिंक रोड नया गांव मोहताबाद, नया गांव मोहताबाद से गौठडा मोहताबाद का निर्माण कार्य शुरू हो गया है जल्द इन रास्तो के बनने से गांव वासियों को परेशानी से निजात मिलेंगी और मुख्य मार्ग सुगम होगे।

विधायक नीरज शर्मा ने बताया कि उप मुख्यमंत्री द्धारा प्रदेश में लोक निर्माण विभाग के अतंर्गत आने वाली सड़के जोकि टूट गई है उसके पुन निर्माण के लिए 25-25 करोड़ रुपए दिए जाएगें। इसी मामले को लेकर विधायक नीरज शर्मा ने अपने कार्यालय के पत्र क्रमांक 498 19अगस्त 2022 को अपनी विधानसभा के गावों की 20 सडको को रिपरेयर एंव दुरस्त करने के लिए मांग पत्र दिया था। एनआईटी विधानसभा के गांवो की 11 सड़को को विभाग द्धारा मजूंर किया गया था। जिसकी लागत लगभग 10 करोड़ रुपए आएगी। जिसमें नेकपुर लिंक रोड, आलमपुर से सिरोही, आलमपुर से धौज लिंक रोड, नया गांव लिंक रोड, सरकारी स्कूल धौज लिंक रोड, सिलाखडी लिंक रोड, सिरोही, नया गांव से मोहताबाद, सरूरपुर से मादलपुर, सिलाखडी से गांव धौज बंद, लिंक रोड से मादलपुर की सड़को को दुरस्त किया जाएगा। इसके अतिरिक्त जो सड़के रह गई हैं उनके टेंडर की मिर्याद अनुसार ठेकेदारो को नोटिस जारी किया जा रहे है कि डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड के तहत सड़को को रिपेंयर करे।

इस मौके पर विधायक नीरज शर्मा ने लोगों का धन्यवाद किया कि आपके द्धारा मुझे सर्वश्रेष्ठ विधायक चुने हुए 4 वर्ष हो गए है। विधायक नीरज शर्मा ने 4 वर्ष की लोगों को अपनी उपलब्धियां विस्तार से बताई। जिसमें मुख्य रूप से सैक्टर-55 का अस्पताल चालू करवाया, एनआईटी विधानसभा की एंट्री वाली मुख्यों सड़को सारन चौक से र्व्हलपूल चौक, हाडवेयर चौक से बाबा दीप सिंह चौक (प्याली चौक), प्रेस कालोनी से ईस्ट इडिंया फैक्टी रोड, डबुआ कालोनी लेजर वैली पार्क के सौदर्यकरणं के लिए 4 करोड़ रुपए की मंजूरी कर कार्य शुरू करवाया, खेड़ी गुजरान स्थित राजकीय महाविद्यालय में आडोटोरियम निर्माण के लिए 11 करोड़ रुपए की राशि मंजूर कार्य टैंडर प्रकिया में है, 60 फुट रोड पर र्स्माट सिटी के तहत लगभग 6 करोड़ रुपए की मंजूरी कार्य टैंडर प्रकिया में है, 60 फीट रोड का निर्माण, नंगला रोडा का निर्माण, बाबा दीप सिंह चौक (प्याली चौक) पर मेट्रो स्टेशन को मजूंरी, इसके अतिरिक्त ऐसे अनैको कार्य है जिनको एनआईटी विधानसभा में विप़क्ष में रहते हुए करवाया।

विधायक नीरज शर्मा का कहना था कि एनआईटी विधानसभा की जनता के हको के लिए हर स्तर प्रयार रथ हूं। लोगों के हितो का पैसा जो इस सरकार में बैठे नेता एंव अधिकारी बिना काम के 200 करोड़ रुपए नगर निगम फरीदाबाद के खा गए उन्ही के कारण आज जनता को अपने छोटे- छोटे कामों के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम फरीदाबाद में बिना काम 200 करोड़ रुपए घोटाले को लेकर 54 दिन तक बिना कपड़े और जूते के लड़ाई लड़ी और जीत हासिल हुई।