January 23, 2025

वाईएमसीए में संचार न्यूज़पेपर के विशेषांक का विमोचन

Faridabad/Alive News: जे.सी. बोस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, वाईएमसीए,   के संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा संचालित न्यूज़ पेपर संचार के नए विशेषांक का विमोचन किया गया। जिसमें हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय महेंद्रगढ़ के कुलपति प्रो डॉ टंकेश्वर कुमार, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो दिनेश कुमार, जे.सी.बोस विश्वविद्यालय वाईएमसीए के कुलपति प्रो सुशील कुमार तोमर की गरिमामयी उपस्थिति रही।

संचार एवं मीडिया प्रौद्योगिकी विभाग की डीन प्रो पूनम सिंघल, विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह के मार्गनिर्देशन में पत्रकारिता के स्नातकोत्तर विद्यार्थियों द्वारा संचार न्यूज़ पेपर निकाला जाता है। विभागाध्यक्ष डॉ पवन सिंह ने बताया कि पत्रकारिता के विद्यार्थियों द्वारा इस मासिक न्यूज़ पेपर में अख़बार की पृष्ठ सज्जा, समाचार लेखन, लेख, कविता के अतिरिक्त विश्वविद्यालय की सभी गतिविधियों से संबंधित समाचार एवं फोटोग्राफी इसमें समाहित होते हैं। संचार समाचार पत्र का उद्देश्य पत्रकारिता के विद्यार्थियों को मीडिया हाउस का व्यावहारिक ज्ञान देना है।

उन्होंने बताया कि इस बार संचार समाचार पत्र में जे.सी.बोस विश्वविद्यालय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी वाईएमसीए के स्थापना दिवस विशेषांक के रूप में प्रकाशित किया गया है। जिसके प्रकाशन में पत्रकारिता के विद्यार्थियों की रचनात्मकता स्पष्ट दिखाई देती है। कुलपति कार्यालय में जारी किए गए संचार न्यूज़ पेपर के विशेषांक के विमोचन उपस्थित सभी कुलपतियों ने समाचार पत्र संचार की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। संचार के समाचार पत्र को एम.ए जर्नलिज्म के विद्यार्थियों सोनाली, दीपू, सौरभ, ईशिका रावल, तन्नू, ममता, काजल, पूजा और कोऑर्डिनेटर सीनियर प्रशिक्षक दुष्यंत त्यागी एवं रामरसपाल सिंह, प्रोडक्शन असिस्टेंट ने तैयार किया।