April 4, 2025

मेट्रो प्लस ओयो में पुलिस ने मारा छापा, दलाल सहित लड़के-लड़की गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: बल्लभगढ़ स्थित ओयो होटल में एसीपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु गोयत, थाना प्रबंधक शहर बल्लभगढ़ एवं महिला थाना प्रभारी बल्लभगढ़ इंदुबाला की टीम ने बल्लभगढ़ बस स्टैंड के पास रेलवे स्टेशन को जाने वाले रास्ते पर स्थित मेट्रो प्लस ओयो में छापामारी कर एक महिला दलाल सहित 5 लड़की और 6 लड़कों को पकड़ा है। खबर लिखे जाने तक पुलिस की पूछताछ जारी है, पूछताछ के बाद ही आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई हो सकेगी।

पुलिस प्रवक्ता सुबे सिंह ने बताया कि गुप्त सूत्रों से वीरवार को एक इनफॉरमेशन डेवलप हुई थी कि ओयो में कुछ गलत गतिविधियां हो रही है। सूचना के आधार पर तुरंत थाना शहर बल्लभगढ़, और महिला थाना बल्लबगढ़ की एक टीम तैयार कर एसीपी अभिमन्यु स्वयं अपने एक बोगस ग्राहक के साथ पहुंचे।

पुलिस ने अपने शैडो ग्राहक को अंदर भेज कर डील की। डील तय होने के बाद टीम ने छापा मारकर दलाल सहित 5 लड़कियां और 6 लड़कों को काबू किया गया है, इसमें पुलिस की पूछताछ जारी है। पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि पूछताछ उपरांत नियम अनुसार कानूनी कार्रवाई की जाएगी।