November 17, 2024

15 ग्राम पंचायतों को किया जाएगा सम्मानित

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा प्राप्त हिदायतों की अनुपालना में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में जिला स्तर पर विभिन्न कैटेगिरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 15 ग्राम पंचायतों को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर सम्मानित किया जाएगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 29 सितम्बर 2023 को प्रातः 11बजे लघु सचिवालय, सैक्टर-12 के कमरा नं. 603, छठी मंजिल पर आयोजित किया जाएगा।

सीइओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने कहा कि अतिरिक्त मुख्य सचिव, हरियाणा सरकार, ग्रामीण विकास विभाग कार्यालय के द्वारा प्राप्त हिदायतों की अनुपालना में स्वच्छ सर्वेक्षण ग्रामीण में जिला स्तर पर विभिन्न कैटेगिरी में बेहतर प्रदर्शन करने वाली 15 ग्राम पंचायतो को जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर उन्हे सम्मानित किया जाएगा।
इन ग्राम पंचायतों को मिलेगा सम्मान।

सीइओ जिला परिषद आशिमा सांगवान ने बताया कि सम्मानित किए जाने वाली ग्राम पंचायतों और सरपंचो में नभे सिंह सरपंच ग्राम पंचायत अटाली, प्रीति, सरपंच ग्राम पंचायत दयालपुर, मो. साजिद हुसैन सरपंच ग्राम पंचायत धौज, इसरत सरपंच ग्राम पंचायत फतेहपुर तगा, काजल रावत सरपंच ग्राम पंचायत छांयसा, नीलम सरपंच ग्राम पंचायत गढ़खेड़ा, सतेंद्र सरपंच ग्राम पंचायत पियाला, कृष्ण पाल सरपंच ग्राम पंचायत बदरपुर सैद, मुकेश सरपंच ग्राम पंचायत अरुआ, आरती देवी सरपंच ग्राम पंचायत भैंसरावली, पूजा चौहान सरपंच ग्राम पंचायत लालपुर, पवन कुमार सरपंच ग्राम पंचायत ताजूपुर, मोहन सिंह सरपंच ग्राम पंचायत मोहला, बलबीर सिंह सरपंच ग्राम पंचायत शाहबाद, राकेश सरपंच ग्राम पंचायत फत्तुपुरा को सम्मानित किया जाएगा।