December 24, 2024

निपुण हरियाणा मिशन के तहत विभाग की टीम करेगी स्कूलों का निरीक्षण

Faridabad/Alive News: निपुण हरियाणा मिशन के तहत शिक्षा विभाग की टीम बाल वाटिका और प्राथमिक स्कूलों का निरीक्षण करेगी। इस दौरान टीम स्कूल में बच्चों के शिक्षा स्तर और सिखने की कला की जांच करेगी। इसके अलावा टीम शिक्षकों की अध्यापन शैली और बच्चों के सिखने के शैली का बारीकी से अवलोकन करेगी। इसके लिए निपुण हरियाणा मिशन के तहत स्कूलों के निरीक्षण का शेड्यूल जारी कर दिया गया है जो 15 अक्टूबर तक जारी रहेगा। बुधवार को टीम ने सोनीपत जिले के बाल वाटिका और प्राथमिक विद्यालयों का निरीक्षण किया।

इसके अलावा नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पहले से तीसरी कक्षा के स्टूडेंट को पढ़ने लिखने और सीखने के ज्ञान को बढ़ाने का काम किया जा रहा है। अब जिले के सरकारी स्कूलों में फन विद साइंस कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। शिक्षा विभाग की टीम जिला स्तर पर सीनियर सेकेंडरी स्कूलों का भी निरीक्षण कर सकती है।

निपुण हरियाणा मिशन की नोडल अधिकारी अविनाशा शर्मा ने बताया कि टीम जिले में निरीक्षण के लिए पहुंच रही है। फरीदाबाद में टीम सप्ताह के अंत तक स्कूलों के निरीक्षण के लिए आ सकती है।