Faridabad/Alive News: सेक्टर-76 ग्रेटर फरीदाबाद स्थित बीपीटीपी पार्क फ़्लोर-2 सोसायटी के लोग बिजली के अघोषित कट से परेशान है। लोगों का कहना है कि यहां हर रोज बिजली विभाग द्वारा तीन घंटे का कट लगाया जा रहा है। इस संबंध में यहां के लोगों ने बिजली निगम के अधिकारियों से शिकायत की है, लेकिन अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे है।
बता दें कि बीपीटीपी पार्क फ्लोर-2 के हजारों लोग बिजली की किल्लत से जूझ रहे है। बिजली गुल होने से लोगों का दैनिक कामकाज प्रभावित हो रहा है और वर्क फ्रॉम होम करने वाले लोगों के लिए मुसीबत बना हुआ है। बिजली न आने से बच्चे ऑनलाइन कक्षाएं नही ले पा रहे है। लगातार बिजली के अघोषित कट लगने से बिजली संबंधित उपकरण खराब हो रहे है और पूरी बिजली न मिलने के कारण लोगों को आर्थिक नुकसान भी झेलना पड़ रहा है।
वहीं, सोसायटी के आरडब्ल्यूए प्रधान सुमित कंबोज ने बताया कि बिजली के अघोषित कट के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है, लेकिन बिजली निगम में उनकी कोई सुनवाई नही हो रही।
क्या कहना है एसडीओ का
एनएचएआई के निर्माण कार्य के चलते उपभोक्ताओं को परेशानी झेलनी पड़ रही है। बाईपास रोड़ पर बिजली के तारो के शिफ्टिंग का काम किया जा रहा है। जिस कारण बिजली का कट लग रहा है।
-सुनील चावला, एसडीओ बिजली निगम।