Faridabad/Alive News: पुलिस के साथ मुठभेड़ में लूटपाट के आरोपित बबलू उर्फ बलविंदर उर्फ बलराम की गोली लगने से मौत मामले में थाना धौज पुलिस ने क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश कुमार व उनकी टीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है। मृतक के पिता की शिकायत पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मंगलवार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मृतक के परिजन शव लेने बीके अस्पताल पहुंचे।
जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच सेक्टर-48 की टीम की शनिवार देर रात पावटा गांव में लूटपाट के आरोपित बबलू और उसके साथ मौजूद अनूप उर्फ छलिया व अरविंद लाला के साथ मुठभेड़ हुई। आरोपितों की ओर से चली गोली पुलिस की गाड़ी पर लगी थी और जवाबी कार्रवाई में चली गोली बबलू को लग गई, जिसमें उसकी मौत हो गई। बाकी दोनों आरोपितों अनूप उर्फ छलिया तथा अरविंद लाला को गिरफ्तार कर लिया गया।
बता दें कि अनूप डबुआ कालोनी का रहने वाला है, वह हत्या के आरोप में जेल में बंद था, फिलहाल जमानत पर बाहर आया था, जबकि अरविंद के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है। अब अनूप ओर अरविंद दोनों को छोड़ दिया गया है। मृतक आरोपित बबलू के खिलाफ थाना मुजेसर, थाना सारन, थाना सेक्टर-58 में लूट, झपटमारी, अवैध हथियार व लड़ाई झगड़े के चार मुकदमे दर्ज हैं। बबलू के परिजन और ग्रामीणों का विरोध यह था कि पुलिस ने जानबूझ कर बबलू पर गोली चलाई और उसकी हत्या की, बबलू को जिंदा भी गिरफ्तार किया जा सकता था।
–क्राइम ब्रांच के खिलाफ कार्रवाई को लेकर हुई पंचायत–
क्राइम ब्रांच पर मुकदमा दर्ज करने को लेकर सोमवार सुबह पाखल गांव के बारात घर में ग्रामीणों ने की पंचायत हुई थी। इस दौरान 35 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। कमेटी की ओर से पंचायत के दौरान कांग्रेस नेता विजय प्रताप सिंह ने फोन से पुलिस आयुक्त राकेश कुमार आर्य से बात कर पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कराने की मांग की थी। इसके अलावा पंचायत में विधायक नीरज शर्मा, पूर्व विधायक नगेंद्र भडाना, जिला परिषद सदस्य हरिंदर भडाना, आम आदमी पार्टी के नेता धर्मबीर भड़ाना और पावटा के सरपंच बीरू मौजूद रहे। कमेटी ने फैसला किया कि पुलिस के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किए बिना शव का पोस्टमार्टम व अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। ग्रामीण देर शाम को केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर से दिल्ली उनके आवास पर मिले और कार्रवाई की मांग की थी।
–पुलिस की मौजूदगी में शव लेने पहुंचे परिजन-
मंगलवार सुबह क्राइम ब्रांच-48 प्रभारी राकेश कुमार और उनकी टीम के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया। मृतक बदमाश बबलू के पिता रमेश पुत्र देवी राम नंबरदार की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ। पुलिस की ओर से परिजनों को एफआइआर की प्रति दी गई। पुलिस पर मुकदमा नंबर 251 और आईपीसी की धारा 302, 34 के तहत मामला दर्ज है। खबर लिखे जाने तक बल्लू के परिजन बीके अस्पताल में शव लेने के लिए पहुंचे हैं, सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस तैनात है।