November 17, 2024

वार्ड-9 में अधिकारी और  ठेकेदार की मिलीभगत से जनता का जीवन बना नर्क

Faridabad/Alive News : अधिकारी और ठेकेदार की मिलीभगत से वार्ड 9 की जनता नरकीय जीवन जीने पर विवश हैं। अभी तक नगर निगम का 200 करोड़ के घोटाले का मामला शांत नहीं हुआ है। उक्त घोटाले की तर्ज पर ही ठेकेदार और अधिकारियों की जुगलबंदी से बिना काम किये ही पेमेंट के बिल पास कराये जा रहे हैं।

वार्ड-9 के प्रिंस स्कूल से लेकर चाचा चौक के नाले को फाइलों में हर महीने में साफ़ करने के बिल पास हो रहे हैं। वही दूसरी ओर बिना सीवर सफाई को लेकर भी ठेकेदार को पेमेंट की जा रही है।लेकिन इस क्षेत्र में न तो सीवर की सफाई की जा रही है और न ही नाले को साफ़ कर सड़क से पानी हटाया जा रहा है। अधिकारियों की हरामखोरी इस बात से साबित हो रही है कि करीब 6 साल से प्रिंस स्कूल के सामने  की सीमेंटेड सड़क का पानी नहीं सुख पाया और पुरानी पुलिस चौकी पॉकेट से सीवर ओवरफ्लो की समस्या ज्यो की त्यों बनी हुई है।

क्या कहना है स्थानीय लोगों का

भड़ाना चौक से लेकर चाचा चौक के दोनों ओर के नाले को करीब 4 साल से साफ़ नहीं किया गया है और नालों का पानी सड़क पर 2 फुट तक भरा हुआ है। हज़ारों लोगों के साथ-साथ स्कूली बच्चे नाले के गंदे पानी से होकर रोज गुजरते हैं। नगर निगम के अधिकारियो से लिखित में भी कई बार शिकायत दी है लेकिन सफाई के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है।

-राजकुमार भारद्वाज, स्थानीय

मैं पुरानी पुलिस चौकी वाली गली में रहती हूँ , हमारी गलियों में लगातार 6 साल से सीवर ओवरफ्लो हो रहा है। बच्चे सीवर के गंदे पानी से होकर गुजर रहे हैं। लोगों को डेंगू , मलेरिया और जलजनित बीमारियों ने घेरा हुआ है। इसकी शिकायत विधायक से लेकर नगर निगम के अधिकारियों तक की जा चुकी है। यहां तक की गली के लोगों ने सीएम तक को ट्वीट किया है फिर भी अधिकारियों ने इस ओर ध्यान नहीं दिया।

-सरोज चौहान, स्थानीय

मैं काली मंदिर के पास रहता हूँ। हमे पीने के पानी, नाले और सीवर की समस्या से जूंझना पड़ रहा है। लेकिन विधायक से लेकर नगर निगम अधिकारियों तक शिकायत दी है, परन्तु समस्या का कोई समाधान नहीं हो रहा है।

– संजीत, स्थानीय।

अधिकारियों ने 22 फुट रोड को सीवर का काला तालाब घोषित कर दिया है, यहां पर रहने वाले लोगों को इस काले तालाब से होकर अपने घर में प्रवेश करते हैं। लेकिन अधिकारी 6 साल में न तो सड़क बना पाए हैं और न ही सीवर का स्थाही समाधान कर पाए हैं।

– अंजनी मोहनती, स्थानीय

क्या कहना है जिम्मेदार अधिकारी का

मैं खुद इस नाले की समस्या को लेकर गंभीर हूँ, कई बार मशीन से नाले के दोनों ओर की सफाई भी कराई है, अभी प्रिंस स्कूल रोड पर पीने के पानी की लाइन डाली गयी है जिसकी वजह से पानी निकासी में समस्या आ रही रही है। इसका जल्द ही स्थाही समाधान निकाला जायगा और सीवर की समस्या के समाधान के लिए बकेट मशीन लगाकर अवरुद्ध नालों को खुलवाया जाएगा।  

 -पदम भूषण, कार्यकारी अभियंता एनआईटी।