Faridabad/Alive News: प्रभारी इंस्पेक्टर नवीन की टीम पुलिस चौकी सेक्टर-8 ने घर से लापता हुई नाबालिग लड़के को तलाश कर परिजनों के हवाले करने का सराहनीय कार्य किया है।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया कि लड़के के माता पिता मजदूरी का काम करते हैं। जो घर से बाहर काम करने के लिए गए थे। जिन्होंने घर आकर देखा तो बच्चा घर नही मिला। तलाश के बाद भी बच्चा नही मिलने पर परिजनों ने पुलिस चौकी में गुमशुदगी की सूचना दी। जिसपर तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकी ईंचार्ज ने पुलिस टीम बनाकर तलाश के लिए मार्किट व अन्य स्थानों पर भेजे।
पीसीआर राईडर से आवाज लगवाई। पुलिस कन्ट्रोल रुम से सभी थानों में सूचना भेजी। सोशल मीडिया के माध्यम से सभी व्हाट्सएप ग्रुपों में फोटो भेज कर सूचना प्राप्त की। जो काफी तलाश करने पर लड़के को पुलिस टीम ने सेक्टर-4 पटेल नगर झुग्गियो से सकुशल बरामद कर लिया गया।
लड़के से पूछताछ में सामने आया की लड़का घर से खेलने के लिए निकल आया था। लड़के को परिजनों के हवाले करते हुए सख्त हिदायत की बच्चे पर ध्यान रखे। बच्चे अगर गलत हाथो में चले गए तो बच्चे की जिंदगी खतरे में हो सकती है। परिजनों के द्वारा बच्चे पाकर खुश हुए उन्होंने पुलिस टीम का तह दिल से धन्यवाद किया।