December 23, 2024

मानव सेवा समिति ने मानव सुपर 21 के शिक्षाविदों को ‘शिक्षक रत्न सम्मान’ देकर किया अभिनंदन

Faridabad/Alive News: शिक्षक दिवस पर मानव सेवा समिति ने मानव भवन सेक्टर 10 में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित करके मिशन मानव सुपर 21 में अपनी निशुल्क सेवाएं दे रहे प्रोफेसर/ शिक्षाविदों को “शिक्षक रत्न सम्मान” देकर उनका अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मिशन संरक्षक अरुण आहूजा, रोशन लाल बोरड, समिति के अध्यक्ष कैलाश शर्मा, चेयरमैन महिला मंडल उषा किरण शर्मा ने सभी 11 शिक्षाविदों सुभाष शर्मा, के एल दुआ, एनके गर्ग, एसपी फौगाट, सौरभ अरोड़ा, केसी अग्रवाल, विवेक भाटिया, रविप्रकाश हरित, राजेश कुमार, विष्णु कुमार, कुनिका पांडे के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उनको शाल, सम्मान पट्टिका पहनाकर व प्रशस्ति पत्र देकर उनका आभार प्रकट किया।

इस अवसर पर मानव सुपर 21 में कोचिंग प्राप्त कर रहे सभी 21 विद्यार्थियों को कंपटीशन बुक प्रदान करके उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इस दौरान समिति के महासचिव सुरेंद्र जग्गा,मुख्य प्रबंधक संजीव शर्मा, क्षेत्र प्रबंधक जितेंद्र मेहता, धर्मवीर गुप्ता, राज राठी, समाजसेविका प्रतिमा गर्ग, बीना शर्मा, मीरा माथुर, एम एल मोदी, सलाहकार कमला वर्मा, रेनू चतरथ, नीतू मंगल, सरिता गुप्ता, परमेश्वरी, सावित्री मोर, सविता सिंघल, नीरज जग्गा, गोविंद वर्मा मौजूद रहे।