January 23, 2025

पी.पी. कान्वेंट स्कूल की छात्राओं ने जिला विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में झटका गोल्ड

Faridabad/Alive News: जिला विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन डबुआ कॉलोनी स्थित ए.डी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल में किया गया। इस प्रतियोगिता में पी.पी. कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल की दो छात्राओं ने गोल्ड मेडल अपने नाम किया।

पी.पी. कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल के प्रिंसिपल विमल पाल ने छात्राओं को बधाई दी। इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि वर्तमान में पढ़ाई के साथ साथ खेल बेहद जरूरी है। इससे विद्यार्थियों का संपूर्ण विकास होता है साथ ही सहयोग की भावना उत्पन्न होती है। स्कूल स्तर पर भी खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है।

जिला विद्यालय स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली सातवीं कक्षा की दिव्या और श्रेया के कोच व अभिभावकों को भी स्कूल के प्रिंसिपल विमल पाल ने बधाई दी। दोनों विद्यार्थियों का चयन हरियाणा विद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्कूल के प्रिंसिपल और मौजूद अध्यापकों ने अन्य विद्यार्थियों को भी खेल प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया।