Faridabad/Alive News: हरियाणा राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा रेनू भाटिया ने कहा कि हरियाणा महिला आयोग शहरों की नहीं गावों की महिलाओं की भी चिंता करता है। महिलाओं की सुरक्षा के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं का निपटान किया जा रहा है।
हरियाणा महिला आयोग की चेयर पर्सन रेनू भाटिया वीरवार को गांव प्याला में महिलाओं के हेल्थ चेकअप कैंप की अध्यक्षता कर रही थी। रेनू भाटिया ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वे अपनी धर्म के बेटी बहुओं की गर्भवती होने पर अपने बच्चों से भी ज्यादा प्यार दें। उन्होंने कहा कि उनके खाने पीने व रहने की सारी व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान रखें। घर की बहू सास की धर्म की बेटी होती है।
महिला आयोग द्वारा महिलाओं के हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन गांव प्याला के पंचायत भवन में आयोजित किया गया। जहां यह हेल्थ चेकअप कैंप मारेंगो एशिया अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा आयोजित किया गया।
महिला विशेषज्ञ डॉ महिमा ने कैम्प में उपस्थित महिलाओं को गर्भवती महिलाओं के खाने पीने, स्वच्छ रहने और खुराक सम्बन्धित मिनरल की विस्तारपूर्वक जानकारी दी।