November 24, 2024

स्वतंत्रता दिवस समारोह में डायनेस्टी स्कूल के विद्यार्थी योग और नृत्य में रहे प्रथम

Faridabad/Alive News: सेक्टर-28 के डायनेस्टी इंटरनेशनल स्कूल द्वारा स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानाचार्य नितिन वर्मा के निर्देशन में स्कूल के विद्यार्थियों ने सेक्टर-12 के हेलीपैड मैदान में अत्यंत हर्षोल्लास एवं उत्साह के साथ भाग लिया एवं प्रथम स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर खेल मंत्री संदीप सिंह एवं डी.सी. विक्रम सिंह द्वारा झण्डा रोहण एवं राष्ट्रगान द्वारा कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया। तत्पश्चात (परेड) अभिमुख प्रयाण किया गया। जिसमें पुलिस दल, एन.सी.सी आदि ने भाग लिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का प्रारंभ देशभक्ति को उत्साहित कर देने वाले गीतों से हुआ।

डायनेस्टी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति की धुनों पर थिरकते हुए योग की विभिन्न मुद्राओं का भी प्रर्दशन किया जो अत्यंत मनोहारी दृश्य था। देशभक्ति के रंग में सराबोर विद्यार्थियों ने स्कूल के नृत्य शिक्षक संदीप शर्मा एवं खेल शिक्षक भरत सिंह के दिशा-निर्देशन में प्रथम स्थान प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया।

जिसमें विद्यालय के उन सभी शिक्षकों का योगदान सराहनीय है जिन्होंने इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु कठिन श्रम के द्वारा एक बार फिर डायनेस्टी परिवार का परचम आकाश की ऊंचाईयों पर लहराया है।