Faridabad/Alive News: बुधवार को सैनिक कॉलोनी रोड पर हरियाणा रोडवेज की एक सीएनजी बस में भीषण आग लग गई। कंडक्टर और ड्राइवर ने बस में रखे फायर सिलेंडर से आग को बुझाने की कोशिश की लेकिन आग बढ़ गई और बस पूरी तरह जलकर राख हो गई। राहत की बात यह है कि सभी सवारियां सुरक्षित हैं।
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा रोडवेज की बस गुरुग्राम से चलकर फरीदाबाद बस डिपो जा रही थी। सैनिक कॉलोनी गेट नंबर-1 के सामने पहुंची तो बस में चिंगारी निकलने लगी। बस ड्राइवर मोनू व कंडक्टर अमित ने बस को रोक दिया। बस में रखे फायर सिलिंडर निकाल लिए और आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग अचानक से तेज हो गई। आनन फानन में यात्रियों को बस से बाहर निकाला गया।
जानकारी के मुतबिक बस में लगी आग पर काबू पाने और बस में फंसी सवारियों को निकालने में स्थानीय लोगों ने भी काफी मदद की। हालांकि आग तेजी से बढ़ती चली गई और पूरी बस जलकर स्वाहा हो गई। पुलिस के अनुसार बस में आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे। मौके पर फायर बिग्रेड की गाड़ियां व स्थानीय लोग आग बुझाने का प्रयास कर रहे थे, लेकिन आग बुझने की बजाय बढ़ती गई। ड्राइवर और कंडक्टर की सूझबूझ से यात्रियों को बाहर निकाल गया, सभी यात्री सुरक्षित हैं।