December 27, 2024

तरुण निकेतन स्कूल के प्रांगण में रोटरी क्लब द्वारा की गई कैंसर की मुफ्त जांच

Faridabad/Alive News : शनिवार को तरुण निकेतन विद्यालय में कैंसर जागरूकता के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। जिसे रोटरी क्लब द्वारा संचालित किया गया। इस शिविर में जांच के लिए रोटरी क्लब की पूरी टीम मौजूद थी।

विद्यालय की प्रधानाचार्या रंजना सोबती तथा उप प्रधानाचार्या राधा चौहान के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में विद्यालय की 25 अध्यापिकाओं ने मैमोग्राफी करवाई। इसमें विद्यालय के साथ-साथ अन्य बाहरी महिलाओं ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

इस जांच शिविर का उद्देश्य लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता उत्पन्न करना था। इसी उद्देश्य से रोटरी क्लब द्वारा विद्यालय की कक्षा छठी से बारहवीं तक की छात्राओं को सैनिटरी नैपकिन भी बांटे गए। तरुण निकेतन विद्यालय द्वारा कैंसर जागरूकता के क्षेत्र में यह एक बड़ी पहल है। विद्यालय द्वारा किए गए इस प्रयास की सभी ने सराहना की।