January 22, 2025

जींस हो रही है टाइट, लटकने लगी है तोंद, तो जरूर आजमाएं फैट कम करने 5 आसान स्टेप्स

Health/Alive News : मोटापा यानि कि बॉडी फैट को गलाना बहुत ही कठिन होता है। खासकर कमर और पेट के आस-पास लटकती चर्बी को कम करना डेढ़ी खीर के समान होता है। इसके लिए आपको बहुत मेहनत, पेशेंन्स और डेडिकेशन की आवश्यकता होती है। इसके साथ ही आपको अपने डेली रुटीन में सही वर्कआउट और हेल्दी डाइट को शामिल करना भी बेहद जरूरी होता है। इससे आपका वेट हेल्दी बना रहता है। ऐसे में आज हम आपको लटकती तोंद से छुटकारा पाने के कई असरदार तरीके लेकर आए हैं जिनको आजमाकर आप जल्दी ही अपनी बॉडी को शेप में ला सकते हैं।

फैट गलाने के 5 आसान स्टेप्स

स्टेप 1
पहले स्टेप में आप शरीर को हेल्दी बनाए रखने के लिए अपने आहार में प्रोटीन, गुड फैट फूड, हरी सब्जियां और कॉम्प्लेक्स कार्बोहाइड्रेट जैसे पोषक तत्वों से भरपूर आहार को शामिल करें।

स्टेप 2
दूसरे स्टेप में आप सुबह जल्दी उठकर आधे घंटे के बाद ही ब्रेकफास्ट कर लें। ये आपकी सेहत और वजन घटाने से लिए बेहतर होता है. ध्यान रहे 10 बजे के बाद तो नाश्ता बिल्कुल भी न करें।


स्टेप 3
तीसरे स्टेप में आपको ध्यान रखना होगा कि आपके नाश्ते और लंच के बीच लगभग 4 घंटों का अंतराल होना चाहिए. ऐसे में बेहतर होगा कि आप दोपहर में 12-2 बजे के बीच में ही लंच कर लें. ध्यान रहे 4 बजे के बाद तो लंच बिल्कुल न करें।

स्टेप 4
चौथे स्टेप में आपको डिनर करीब 6 बजे से 9 बजे के बीच में ही कर लेना है. रात को 10 बजे के बाद डिनर करने से हमेशा परहेज करें. इस बात का ध्यान रखें कि आपको सोने से कम से कम 3 घंटे पहले ही डिनर कर लेना है। इससे आपका खाना बहुत ही अच्छी तरह से डाइजेस्ट हो जाता है।

स्टेप 5
आखिरी स्टेप में आपको ये सुनिश्चचित करना है कि आप तीनों समय की मील को समय पर लें। फिर आप देखेंगे कि कैसे आप धीरे-धीरे फिट नजर आने लगे हैं।