Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि जिला में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की टीमें निरन्तर पेट्रोलिंग कर पुख्ता निगरानी करें और इम्पाउण्ड किए गए वाहनों के खिलाफ कोर्ट केसों की पैरवी पुख्ता सबूतों के साथ करना सुनिश्चित करें।
डीसी विक्रम सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार जिला फरीदाबाद में अवैध खनन करने वालों के खिलाफ सम्बंधित क्षेत्र के पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी सख्ती से पेश आकर सख्त कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें और इस कार्य टीमें निगरानी के लिए डेली बेसीज पर गस्त कर समीक्षा करके उसकी प्रगति रिपोर्ट भी आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिये मुख्यालय में प्रस्तुत करें।
डीसी आज शुक्रवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स /खनन कार्य की मासिक समीक्षा बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अपने इलाकों में अवैध खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सतर्कता बरते। जहां भी अवैध खनन करने वालों की शिकायतें और सूचनाएं मिल रही हैं वहां पर तत्परता के साथ सख्त कानूनी कार्यवाही अमल में लाना सुनिश्चित करें। इसके साथ ही अवैध रूप से ओवरलोडिंग वाहनों को लेकर भी सख्ती से पेश आकर चालान करना सुनिश्चित करें और इम्पाउण्ड किए गए वाहनों के खिलाफ कोर्ट केसों की पैरवी पुख्ता सबूतों के साथ करना सुनिश्चित करें।
डीसी ने विभागवार एक-एक करके अवैध खनन क्षेत्रों के अलावा पाली व मोहताबाद क्रेशर जोनों की समीक्षा करके सम्बंधित अधिकारियो को दिशा-निर्देश भी दिए। वहीं जिला टास्क फोर्स की बैठक में चालू वित वर्ष 2023 में हुई, अवैध खनन की घटनाओं पर की गई कार्रवाई की एक-एक करके समीक्षा करके विभाग वार अवैध खनन की जांच के लिए निगरानी दलों या फिर डीएलटीएफसी के सदस्यों के आपसी समन्वय पर भी समीक्षा की और अवैध खनन से जुड़े संवेदनशील क्षेत्रों के संबंध में समीक्षा कर प्रशासनिक अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
डीसी ने पुलिस विभाग द्वारा प्राथमिकी दर्ज पर की गई कार्रवाई की बारीकियों से समीक्षा कर पुलिस विभाग के अधिकारियों को सरकार की आनलाइन प्लेटफार्म प्रणाली के बेहतर क्रियान्वयन के लिए दिशा निर्देश दिए। वहीं क्रशर जोन व रेत के अवैध लाइसेंसों की निगरानी बारे समीक्षा की गई।
डीसी ने कहा कि प्रदेश में 6 पीएलपीए की धारा 4 व 5 में अवैध खनन पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट आफ लाइन और आन लाइन प्लेट फार्म प्रणाली के जरिये जिला मुख्यालय को जरूर दें। यमुना नदी के तटीय क्षेत्रों में खेतों जल स्तर कम होने पर जिला में खनन गतिविधियों को लेकर पूर्णतः सख्ती के साथ सतर्कता बरती जाए और दिल्ली तथा नोएडा सहित पङौसी प्रान्तों से अवैध रूप से ओवरलोडिंग को लेकर भी सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार सख्त कार्यवाही अमल में लाई जाए।
डीसी विक्रम सिंह ने जिला टास्क फोर्स के लिए खनन विभाग, आरटीए, वन व प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित अन्य सभी विभागों के अधिकारियों से कहा कि पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी आपसी बेहतर तालमेल के साथ सख्ती से कार्य करें। उन्होंने कहा कि इस कार्य की नियमित तौर पर समीक्षा करें और रिपोर्ट भी जिला और मुख्यालय कार्यालय में प्रस्तुत करें। विभाग द्वारा यमुना क्षेत्र व बंद पड़े पहाड़ों का समय-समय पर मौके पर निरीक्षण जरूर करें। जिला में विभिन्न थानों, चौकियों में मुकद्दमें दर्ज करवाने और वाहनों को अवैध खनन परिवहन करते हुए पकड़ा जाने तथा वाहनों से पर्यावरण क्षति-पूर्ति राशी व खनिज की रॉयल्टी व जुर्माना राशि के रूप में उनसे जुर्माने की वसूली की धनराशि बारे विस्तृत जानकारी दी जाए।
जिला खनन अधिकारी कमलेश बिड़लान ने गत माह की गई कार्रवाई बारे बारिकी से जानकारी दी। बैठक में एसडीएम फरीदाबाद परमजीत सिंह चहल, एसडीएम बल्लबभगढ त्रिलोक चंद व आरटीए जितेन्द्र गहलोत, जिला खनन अधिकारी कमलेश बिड़लान, प्रदूषण बोर्ड की क्षेत्रीय अधिकारी आकांक्षा तंवर, दिनेश कुमार, एआईपीआरओ संजय कुमार, डीए बिभोर खटाणा सहित अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद थे।