February 24, 2025

Netflix ने किया एक बड़ा ऐलान, अब किसी से भी शेयर नहीं कर पाएंगे लॉगिन और पासवर्ड

Entertainment/Alive News: Netflix ने भारतीय दर्शको के लिए एक बड़ा ऐलान किया है कि पासवर्ड शेयरिंग फीचर को भारत में बंद कर दिया जा रहा है। इसकी शुरुआत आज यानी 20 जुलाई से हो गई है। इससे पहले Netflix ने इस तरह का फैसला अमेरिका समेत कई देशों में लिया है।

नेटफ्लिक्स ने रखी कुछ शर्ते
अगर, आपका अकाउंट कई लोगों के साथ शेयर किया जा रहा है, तो आपको प्रत्येक सात दिन पर एक कोड के जरिए वेरिफिकेशन करना होगा। कोड आपको ईमेल के जरिए भेजा जाएगा। अगर आप कोड को ठीक से एंटर नहीं करते हैं, तो आप नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे। इसके अलावा, अगर आपका अकाउंट एक से अधिक देश में इस्तेमाल किया जा रहा है, तो आपको प्रत्येक 31 दिनों में प्राइमरी अकाउंट के वाई-फाई नेटवर्क से कनेक्ट होना होगा। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।

कम्पनी भेजेगी ईमेल
लगातार हो रहे घाटे के बीच कंपनी पासवर्ड शेयरिंग बंद कर रही है। यदि आप भी एक ही Netflix अकाउंट को कई डिवाइस में इस्तेमाल कर रहे हैं या दोस्तों के साथ शेयर कर रहे हैं तो आपको एक ई-मेल मिलेगा। यदि एक ही अकाउंट कई लोग इस्तेमाल कर रहे हैं तो प्रत्येक सात दिन पर एक कोड के जरिए वेरिफिकेशन किया जाएगा। एक अकाउंट का इस्तेमाल एक ही घर के कई सारे लोग करें, ना कि दोस्त और रिश्तेदार भी करें। इसका वेरिफिकेशन कंपनी आईपी एड्रेस, डिवाइस आईडी, नेटवर्क आदि के जरिए करेगी।
अगर आपका अकाउंट किसी अनजान डिवाइस पर लॉगइन है, तो आप उसे लॉगआउट भी कर सकते हैं। इसके अलावा आपके पास पासवर्ड चेंज करने का भी ऑप्शन है। कंपनी का कहना है कि अगर कोई बाहर वाला आपके अकाउंट को यूज कर रहा है, तो वो अपनी प्रोफाइल को दूसरे अकाउंट पर ट्रांसफर कर सकता है

ये होगा नया प्लान
भारत में Netflix का सब्सक्रिप्शन 149 रुपये के मंथली चार्ज पर आता है। ये मोबाइल प्लान है यानी आप सिर्फ मोबाइल फोन पर ही नेटफ्लिक्स को एक्सेस कर सकेंगे। ऐसे में कंपनी के एक्टिव सब्सक्राइबर्स बढ़ेंगे और रेवेन्यू में भी इजाफा होगा। भारत में Netflix के प्लान की शुरुआती कीमत 149 रुपये है। टॉप प्लान की कीमत 649 रुपये है।