November 24, 2024

बिहार आईटीआई प्रवेश के परिणाम जारी, एसे करे चेक

Bihar/Alive News: बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा यानी आईटीआई के परिणाम घोषित कर दिए हैं और रैंक कार्ड जारी कर दिए हैं।

बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान प्रतियोगी प्रवेश परीक्षा आईटीआई के परिणाम घोषित कर दिए हैं। इसके साथ ही रैंक कार्ड भी जारी कर दिए है। जो भी उम्मीदवार ने दखिले हेतु औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था में परीक्षा में शामिल हुए है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगी परीक्षा बोर्ड ने औद्योगिक प्रशिक्षण के परिणाम घोषित कर दिए है। जो भी उम्मीदवार औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिलों के लिए प्रवेश परीक्षा में उपस्थित हुए हैं, वे बोर्ड की वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जा सकते हैं और इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

इस प्रकार से करे चेक

होम पेज के “डाउनलोड सेक्शन” के तहत दिए गए लिंक “रैंक कार्ड ऑफ ITICAT-2023” को खोलें।

अब, जिलेवार रैंक कार्ड या ओपन मेरिट रैंक कार्ड डाउनलोड करने का विकल्प चुनें।

मांगी गई जानकारी सबमिट कर लॉग इन करें।

अपना परिणाम जांचें और रैंक कार्ड डाउनलोड करें।

भविष्य में उपयोग के लिए एक प्रति सहेजें।