Faridabad/Alive News : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हरियाणा के आयुक्त राज कुमार मक्कड़ आगामी 11 जून को सुबह साढ़े सात से 12 बजे तक खेल परिसर सैक्टर-12 में साइबर क्राइम के प्रति लोगो को जागरुक करने के उद्देश से “साइबर क्राइम के खिलाफ जागरूकता अभियान” के नाम से दिव्यांग जनों के साथ, उनकी रेट्रो फिटीड स्कूटी के साथ अवेयरनेस राइड कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
यह अवेयरनेस राइड 11 जून 2023, रविवार को सुबह साढ़े सात से खेल परिसर सैक्टर-12 से शुरू होगी। यह यात्रा सेक्टर-8 के ओल्ड ऐज होम, वाईएमसी चौक, बाटा मोड़, हार्डवेयर चौक, बी.के चौक, 4-5 चौक, भगत सिंह चौक से सेक्टर-21ए महिला थाना, सीपी ऑफिस, बड़खल मोड़ से वापिस सेक्टर-12 खेल परिसर पर समाप्त होंगी। इसके पश्चात सेक्टर-16, सर्किट हाउस में सुबह साढ़े दस बजे हरियाणा राज्य दिव्यांगजन आयुक्त राजकुमार मक्कड़ दिव्यांगजन के लिए खुला दरबार लगाएंगे व एनजीओ के साथ मीटिंग करेंगे और प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे।