December 26, 2024

सी.एम. विण्डो को एक सप्ताह के अंदर लम्बित पड़ी शिकायतों को निपटाने के दिए गए कड़े आदेश

Palwal/Alive News :  सी.एम. विण्डो पर दी जाने वाली शिकायतों को समयबद्ध रूप से निपटाने की दिशा में उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों व विभागों के जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर विचार-विमर्श किया। बैठक में सुशासन सहयोगी गौरव कुमार भी उपस्थित थे। उपायुक्त ने सी.एम. विण्डो पर  विभिन्न विभागों की लम्बित शिकायतों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने सीएम विण्डों पर लम्बित पड़ी शिकायतों को एक सप्ताह के अन्दर निपटाना करने के कड़े निर्देश दिए।

सी.एम. विण्डो पर आने वाली शिकायतों का समयबद्ध रूप से निपाटना किया जाए।लघु सचिवालय में हुई बैठक में पलवल के उपमण्डल अधिकारी(ना.)एस.के. चहल, हथीन के उपमण्डल अधिकारी(ना.) जगनिवास, उप पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु लोहान, जिला विकास एवं पचंायत अधिकारी दीपक यादव, लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता अशोक कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश धनखड़ तथा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।