November 6, 2024

डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली पर सीएम फ्लाइंग ने मारा छापा, तीन काबू

Faridabad/Alive News: वीरवार की सुबह मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद ने डबुआ सब्जी मंडी में चल रही पार्किंग के नाम पर अवैध वसूली का भंडाफोड किया है और तीन लोगों को काबू किया है। डबुआ सब्जी मंडी में पार्किंग के नाम पर हर महीने करीब 15 लाख की अवैध वसूली का अनुमान लगाया जा रहा है। इस संबंध में पार्किंग ठेकेदार व मंडी मार्किट कमेटीे के कर्मचारी सहित अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने के बारे में थाना डबुआ में मामला दर्ज कराया जा रहा है।

मुख्यमंत्री उड़न दस्ता फरीदाबाद को सूचना मिली थी कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों पर पार्किंग के नाम पर जबरन दोगुनी राशि वसूल की जा रही है। यदि मंडी में जाकर चैकिंग की जाये तो सच्चाई सामने आ सकती है।

इस सूचना के आधार पर मुख्यमंत्री उड़न दस्ता उप अधीक्षक राजेश कुमार के नेतृत्व में कार्यवाही के लिए खाका तैयार किया गया। जिसमें सचिन और प्रवीन को प्राइवेट वाहन से डबुआ सब्जी मंडी में भेजा गया और पार्किंग फीस देते समय का वीडियो बनाने के बारे में निर्देश दिए गए। जब सचिन अपने साथी प्रवीन के साथ टैंम्पो लेकर मंडी गेट पर पहुंचा तो गेट पर मौजूद 2 लोगों ने उन्हें रोक लिया और चालीस रूपए पार्किंग की मांग की। उन्होंने पार्किंग के रूपए देकर पर्ची ले ली थी। उस पर्ची पर पार्किंग सुलक 10, 20, 30 रूपए लिखा हुआ था। इस पर सचिन ने ऐतराज किया तो पर्ची काटने वाले व्यक्ति ने धमकी देते हुए कहा कि मंडी के अंदर जाना है तो चालीस रूपए ही देने होंगे, क्योंकि निर्धारित फीस से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए ठेकेदार ने ही कहा है।

इस पर सचिन ने कहा कि वह मार्किट कमेटी कार्यालय में इसकी शिकायत करेगें। जिस पर पर्ची काटने वाले दोनों लोगों ने कहा कि मंडी सुपरवाईजर देवराज और मार्केट कमेटी सचिव को इस बारे में सारी जानकारी है। उल्टा धमकाते हुए कहा कि जहां पर शिकायत करनी है वहां कर दीजिए। यहां के एमएलए ने मार्केट कमेटी के सुपरवाईजर देवराज का दबादला करा दिया था फिर भी वह कुछ दिनों बाद वापिस आ गया।

इस संबंध में यह भी ज्ञात हुआ कि डबुआ सब्जी मंडी के विभिन्न गेटों से प्रति दिन 15 सौ रेहडियों से निर्धारित पार्किंग फीस से ज्यादा वसूली की जा रही है और मंडी के अन्दर (फड) नीचे बैठकर सब्जी बेचने वालों से भी प्रति दिन जबरन 40 से 50 रूपए की वसूल की जा रही है। इस प्रकार मंडी के सभी गेटों से प्रति दिन लगभग 50 से 60 हजार रुपये जबरन उगाही की जा रही है।

इस संबंध में संयुक्त टीम द्वारा पार्किंग की पर्ची काट रहे 3 व्यक्तियों को काबू किया तथा उपरोक्त सचिन की शिकायत पर पार्किंग ठेकेदार व मंडी मार्किट कमेटीे के कर्मचारियों व अधिकारियों की मिलीभगत से पार्किंग फीस के नाम पर अवैध वसूली करने के बारे में थाना डबुआ में मामला दर्ज कराया जा रहा है।