Faridabad/Alive News : सेक्टर-21बी स्थित जीवा पब्लिक स्कूल में पिछले दो हफ्तों से समर कैंप का आयोजन किया गया। स्कूल में चल रहे इस कैंप में बच्चों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। जीवा स्कूल में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर विशेष ज़ोर दिया जाता है। विद्यालय में छात्रों को विशेष रूप से समय का सदुपयोग करना सिखाया जाता है और इसके लिए अनेक गतिविधियों का आयोजन भी किया जाता है, जिसमें यह समर कैंप भी शामिल है। इस समर कैंप में सभी आयुवर्गो के छात्रों का विशेष ध्यान रखा गया। कैंप का मुख्य उद्देश्य छात्रों की आंतरिक निपुणता को निखारना है। शिविर की गतिविधियों को मल्टीपल इन्टेलिजेंस एवं मल्टीपल नेचर के आधार पर निर्धारित किया गया।
इस बार समर कैंप में छात्रों के लिए मनोरंजक एवं शिक्षाप्रद क्रियाकलापों के साथ साथ तकनीकी शिक्षा पद्धति पर भी विशेष ध्यान दिया गया। इस विषय को ध्यान में रखते हुए अलग-अलग आयुवर्गो के आधार पर गतिविधियाँ करवाई गई। छात्रों को चित्रकला, कम्प्यूटरए कोडिंग, नृत्य हस्तशिल्पए विज्ञान के विषय में अनेक महत्वपूर्ण तथ्यों की जानकारी दी गई। इसके अलावा छात्रों ने स्पोट्र्स एक्टिविटी में भी काफी रूचि दिखाई। छात्रों ने जीवा के स्पोट्र्स अकेडमी में भारी संख्या में भाग लिया और समय के सदुपयोग के साथ-साथ अपने स्वास्थ्य पर भी ध्यान दिया।
इस समर कैंप में छात्रों के व्यक्तित्व को निखारने के लिए पर्सनैलिटी डेवलपमेंट, पब्लिक स्पिकिंग एवं लेंग्वेज डेवेलपमेन्ट, इंजीनियरिंग चैलेंज, क्रिएटिव राइटिंग इत्यादि एक्टिविटी कराई गई। समर कैंप का समापन भी बहुत शिक्षाप्रद एवं प्रेरणा दायक रहा। समर कैंप में भाग लेने वाले सभी छात्रों को सर्टिफिकेट दिए गए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान, उपाध्यक्षा चंद्रलता चौहान, प्रधानाचार्या अपर्णा शर्मा ने सभी छात्रों एवं उनके इंचार्जों के कार्यों की प्रशंसा की।